हजार के पार मेरा ब्लाग……..
आज दोपहर को जब मैंने अपना ब्लाग देखा तो बेहद खुशी हुई। ढाई महीने के छोटे से समय में मेरा ब्लाग को पढने या देखने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गई।
रीडर मीटर पूरे १००० दिखा रहा था और मेरा मन खुशी से भरा जा रहा था। भले ही ये बहुत बडी संख्या नही है, दूसरों के ब्लाग इससे भी ज्यादा देखे और पढे गये होंगें।
फिर भी एक हजार का आंकडा छूना मेरे लिए बडी बात थी। मेरा ख्याल है कि हर ब्लागर के लिए ये खुशी का लमहा होता होगा।
मेरा ये ब्लाग मेरे देश भर मे घूमने फिरने के अनुभवो पर है जिसे मैने सबके साथ बांटा है। न केवल घूमना फिरना बल्कि हर जगह की अलग कला और संस्कृति को ब्लाग पर जगह देने की मेरी कोशिश रही है।
मुझे अच्छा इस बात से भी लग रहा है कि पूरी दुनिया मैं इसे पढा जा रहा है। आगे भी अपने आप सबके साथ यायावरी के नये- नये अनुभव बांटता रहूँगा।
आपके सुझाव भी सादर आमंत्रित हैं।
7 thoughts on “हजार के पार मेरा ब्लाग……..”
बधाई
आपके पाठक इसी तरह बढते रहें और आप निरंतर बढिया लिखते रहें, यही कामना है.
बहुत बहुत बधाई
बधाई। लिखते रहें। पाठक बनते रहेंगे।
सबसे पहले तो आपको एक हजारी बनने की बधाई.
आज पहली बार आपके ब्लाग पर आया. आपकी लगभग सारी पोस्टों को देखा. बहुत अच्छा लगा हिंदी में पहली बार किसी यायावर का ब्लाग देखकर. लिखते रहें जिससे हम जैसे पाठक कम से कम आपकी घूमी हुई जगहों को जान सकें और मौका लगने पर वहां जाएं भी…….
बधाई हो!!!!
ऎसे ही तरक्कि करतें रहें और दस हजार को भी पार कर दें।
बधाई हो।