
बंगाल के मुखौटे……




हमारे देश की सांस्कृतिक विविधता देखने के लायक है। आज एक सेमिनार के सिलसिले में दिल्ली के विग्यान भवन में जाना हुआ। वहां दिवार को बंगाल के पारम्परिक मुखौटों से सजाया गया था। देखते ही आखें ठहर गई उनकी खुबसूरती पर। इसमें मां काली, दुर्गा, भगवान गणेश, के मुखौटे थे। ये बंगाल में पूजा के लिए रखे जाते हैं। हालांकि पूरा पता मेरे को भी नहीं है। आप में से किसी को पता हो तो बताईये। उनके के फोटो आप सब के लिए।
2 thoughts on “बंगाल के मुखौटे……”
Nice Photos, great post
मुझे भी मुखौटे इक्ट्ठे करने का शौक है, पिछली बार भारत गया था तो गणेश जी का मुखौटा बहुत खोजा पर नहीं मिला, अंत में दिल्ली हाट से आसाम का एक मुखौटा खरीदा था.