वैशाली VAISHALI
Travel postcard प्राचीन लिच्छवी गणराज्य की राजधानी रहे वैशाली को धर्मों का मिलन स्थल कह सकते हैं। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म वैशाली के पास कुंडग्राम में हुआ था। तो बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध ने वैशाली के पास कोल्हुआ में अपना अन्तिम प्रवचन दिया था। प्रवचन की जगह पर सम्राट अशोक के बनवाये सिंह स्तंभ को आज भी देखा जा सकता है। महात्मा बुद्ध के अंतिम अवशेषों पर बने आठ स्तूपों में से एक…