ट्यूलिप गार्डन
ट्यूलिप गार्डन
ट्यूलिप शब्द सुनते ही हालैंड का नाम दिमाग आता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन कश्मीर के श्रीनगर में है। डल झील के पास बने इस बगीचे में दूर-दूर तक रंगबिरंगे ट्यूलिप खिले नजर आते हैं। बगीचे के पीछे ऊंचे पहाड़ इसको और भी खूबसूरत बना देते हैं। यहां करीब 60 तरह के ट्यूलिप देखे जा सकते हैं। ट्यूलिप साल में केवल कुछ दिनों के लिए अप्रेल के आस पास ही खिलते हैं। श्रीनगर में होने वाला वार्षिक ट्यूलिप उत्सव अब यहां की पहचान बन चुका है।