बठिंडा
बठिंडा
पंजाब के सबसे पुराने शहरों में एक है बठिंडा। शहर का नाम भट्टी राजपूतों के नाम पर पड़ा। बठिंडा में सबसे लोकप्रिय जगह है यहां का किला जिसे किला मुबारक कहा जाता है। यह किला करीब 2000 साल पुराना है। इसी किले में भारत की पहली महिला सुल्तान रज़िया को कैद करके रखा गया था। बठिंडा के पीर बाबा हाजी रतन की मज़ार की बहुत मान्यता है। गुरू नानक और गुरू गोविंद सिंह दोनों ने ही इस मज़ार पर आए थे। यहां हर धर्म के लोग दर्शन के लिए आते हैं। बठिंडा अमृतसर से करीब 190 किलोमीटर दूर है।