संदक्फू
संदक्फू
पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंची चोटी है संदक्फू। 3636 मीटर ऊंची चोटी के पास एक छोटा सा गांव बसा है। संदक्फू की खासियत है कि यहां से दुनिया पांच सबसे ऊंची चोटियों में चार चोटियां दिखाई देती हैं। एवरेस्ट के साथ कंचनजंघा, ल्होत्से और मकालू चोटियां संदक्फू से नजर आती हैं। इन नजारों के लिए पर्यटक यहां खिचें चले आते हैं। संदक्फू तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है। यहां आने के लिए मनयभंजन से 31 किलोमीटर ट्रेंकिग करके ही पहुंचा जा सकता है। ट्रेंकिग के इस रास्ते पर हिमालय के खूबसूरत नजारे दिखाई देते है।