तवांग Tawang

तवांग Tawang

Travel Postcard

तवांग
भारत के पूर्वी राज्य अरूणाचल प्रदेश का खूबसूरत कस्बा है तवांग। 3500 मीटर की ऊंचाई पर बसा तवांग अपनी खूबसूरती के कारण दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी तरफ खींचता है। 17 वीं सदी में बना तवांग बौद्ध मठ यहां का सबसे बडा आकर्षण है । यह भारत का सबसे बड़ा बौद्ध मठ है। तवांग की सीमा चीन से लगती है। तवांग से 37 किलोमीटर दूर भारत-चीना की सीमा पर बूमला दर्रे को देखने जाया जा सकता है। यहां बहुत से झरने और झीलें भी है। तवांग को छुपे हुए स्वर्ग के नाम से भी जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.