मुन्नार Munnar
मुन्नार
चारों तरफ हरी चादर की तरह फैले चाय के बागान, ऊंची पहाडियां , पहाडियों की चोटियों तक फैले घने जंगल और जंगलों के बीच में नजर आते घास के मैदान। मुन्नार में दिखाई देने वाले ये दृश्य मंत्रमुग्ध कर देते हैं। करीब 1600 मीटर की ऊँचाई पर बने मुन्नार में आकर आपको ठंडक का एहसास होगा। दक्षिण भारत की सबसे बेहतरीन चाय यहीं पैदा होती है। मुन्नार आकर चैन से चाय के साथ यहां के नजारों का आनंद लीजिए। यहां पहाड़ी चाटियों तक ट्रेकिंग भी की जा सकती है। मुन्नार कोच्ची से करीब 190 किलोमीटर दूर है।