मदुरई Madurai
मदुरई
दक्षिण भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है मदुरई। 2500 वर्ष पुराना यह शहर तमिलनाडु का सांस्कृतिक केन्द्र है। मदुरई को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है और यहां की पहचान है मीनाक्षी मंदिर । शिव और पार्वती को समर्पित 12 गोपुरम वाले इस मंदिर की वास्तुकला अद्भुत है। मंदिर की दीवारों पर बारीक कलाकृतियां बनाई गई हैं। 13वीं शताब्दी में यहां आए इटली के प्रसिद्ध यात्री मार्कोपोलो ने इसे सुन्दर और बेहद धनी शहर बताया था। मदुरई तमिलनाडु की राजधानी से करीब 466 किलोमीटर दूर है।