मुर्शिदाबाद MURSHIDABAD
मुर्शिदाबाद
भागीरथी नदी के किनारे बसा है पश्चिम बंगाल का ऐतिहासिक शहर मुर्शिदाबाद। आज भले ही वक्त की दौड़ में यह पिछड गया हो लेकिन किसी समय में यह शहर बंगाल की राजधानी रहा था। नवाबों के दौर में इसने अपने स्वर्णिम काल को देखा। यहां की ऐतिहासिक इमारतों में निज़ामत किला और हज़ारद्वारी महल सबसे प्रसिद्ध है। 1757 में हुई प्लासी की लड़ाई भी इसके पास ही हुई थी। इस लड़ाई में नवाब सिराज-उद-दौला की हार के बाद ही अंग्रेजों का राज्य भारत में स्थापित हुआ था। यह कोलकाता से 182 किलोमीटर दूर है।