दार्जिलिंग Darjeeling
Travel Postcard
दार्जिलिंग
खूबसूरत वादियां, हरे-भरे जंगल, बर्फ से ढके पहाड़, मस्त करने वाली ठंडी हवाएं दार्जिलिंग में वह सब कुछ है जो आपको मंत्रमुग्ध कर दे। अंग्रजी दौर की इमारतें इसकी खूबसूरती और भी निखार देती हैं। इसे ‘क्वीन ऑफ हिलस्टेशन’ भी कहा जाता है। यहां के दूर-दूर तक फैले चाय बागान ऐसे लगते हैं जैसे पहाड़ो ने हरी चादर ओढ रखी हो। चाय बागानों के साथ ही टॉय ट्रेन भी दार्जिलिंग की पहचान के साथ जुड़ चुकी है। इस ट्रेन को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में भी जगह मिली है। यह शहर न्यू जलपाईगुड़ी से 90 किलोमीटर दूर है।