नासिक nasik
Travel Postcard
नासिक
महाराष्ट्र का यह शहर प्राचीन समय से ही धर्म और आस्था का केन्द्र रहा है। हर बारह साल पर होने वाले कुंभ मेले के चार स्थानों में से नासिक एक है। नासिक में गोदावरी के तट पर यह कुंभ मेला आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही माना जाता है कि यही पंचवटी में भगवान राम, लक्ष्मण और सीता ने कुछ समय बिताया था । नासिक की अंगूर की खेती के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता है। यहीं शहर के बाहर अंगूर के बडे-बडे बगीचे देखे जा सकते हैं। नासिक मुंबई से करीब 180 किलोमीटर दूर है।