चेरापूंजी Cherrapunji
सोहरा या चेरापूंजी
चेरापूंजी को अब सोहरा के नाम से जाना जाता है। मेघालय का चेरापूंजी किसी परिचय का मोहताज नहीं है। दुनिया में यह सबसे ज्यादा वर्षा वाली जगह के रूप में प्रसिद्ध है। हालांकि अब सबसे ज्यादा वर्षा इसके पास के गांव मौसिनराम में होती है। वर्षा के मौसम में चेरापूंजी का असली सौन्दर्य दिखाई देता है। उस समय इसकी छोटी- छोटी पहाडियां हरी घास से ढक जाती हैं और जगह- जगह से पहाड़ी झरने फूट पडते हैं। वर्षा के मौसम में झरनों से गिरने वाले पानी का वेग देखने लायक होता है।