चिनसुरा

चिनसुरा


चिनसुरा
बंगाल में हुगली नदी के किनारे डच लोगों की बस्ती था चिनसुरा। यहां 1615 से 1825 तक डच अधिपत्य रहा। एक समय इसे बंगाल का सबसे खूबसूरत शहर माना जाता था। इसें डच विरासत से जुड़ी चीजों के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां की सबसे लोकप्रिय इमारत घंटाघर है जिसे अंग्रेजों ने बनवाया था। घंटाघर के पास ही हुगली मदरसा है जो कभी डच सिपाहियों के रहने की बैरक हुआ करता था। कमिश्नर हाउस एक शानदार इमारत है जहां डच और अंग्रेजी दोनों दौर की निशानियां नजर आती हैं। यह कोलकाता से 35 किलोमीटर दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.