कोच्ची kochi

कोच्ची kochi

Travel Postcard

कोच्ची
प्राचीन और आधुनिकता का अनोखा संगम है केरल का कोच्ची शहर। प्राचीन समय से ही यह इलाका केरल का प्रमुख बंदरगाह रहा है। यूनान, रोम, चीन और अरब के व्यापारी यहां हजारों सालों से केरल के मसालों का व्यापार करने आते थे। बाद में पुर्तगाली, डच और आखिर में अंग्रेजों ने यहां अपना अधिकार स्थापित किया। मध्यकाल में मसालों के व्यापार और उससे दुनिया पर पडने वाले असर को समझना है तो एक बार कोच्ची जरूर आएं। पुर्तगाली, डच और अंग्रेजी दौर की इमारतों का संगम यहां देखने को मिलता है। कोच्ची को ‘अरब सागर की रानी’ भी कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.