रूमटेक मठ Rumtek monastery

रूमटेक मठ Rumtek monastery

Travel Postcard

रूमटेक मठ को धर्मचक्र केन्द्र भी कहते हैं। यह मठ करमापा लामा का प्रमुख स्थान है। करमापा तिब्बत बौद्ध धर्म के कग्यू मत के प्रमुख हैं। इस मठ को तिब्बत के सूरफू मठ के एवज में बनाया गया क्योंकि सुरफू मठ को 1960 के दशक में चीन में काफी नुकसान पहुचाया गया था। पुरान मठ से लाए गए चित्रों को इस मठ में देखा जा सकता है । रूमटेक मठ के पास ही पुराने रूमटेक मठ और लिंगदम मठ को भी देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.