कुटुमसर गुफा Kutumsar cave

कुटुमसर गुफा Kutumsar cave

Travel Postcard

कुटुमसर गुफा

चूना पत्थर से बनी कुटुमसर गुफा को देखकर प्रकृति की शक्ति का अहसास होता है। ये गुफा जमीन से करीब 35 मीटर नीचे है। गुफा के नीचे जाने पर रोमांच का अनुभव होता है। पानी के लगातार कटाव से चूना पत्थर के पहाडों में इन गुफाओं का निर्माण हुआ। पानी के टपकने से गुफा में बहुत सी प्राकृतिक आकृतियां बनी दिखाई देती है। गुफा के अंदर बने पानी के तालाबों में एक विशेष तरह की मछली पाई जाती है जो देख नहीं सकती। ये गुफा जगदलपुर से 40 किलोमीटर दूर हैं।

One thought on “कुटुमसर गुफा Kutumsar cave

Leave a Reply

Your email address will not be published.