राजस्थान शेखावाटी का होली नृत्य… गीन्दड राजस्थान शेखावाटी का होली नृत्य… गीन्दड March 24, 2008 dipanshu Comments 0 Comment राजस्थान के शेखावाटी इलाके में होली पर एक खास नाच किया जाता है। इसको गीन्दड कहा जाता है। इस में लडके गोल घेरे में घूमते हुए नृत्य करते हैं। ये बहुत कुछ गुजरात के डांडिया से मिलता है। इसके कुछ फोटो औऱ वि़डियो आपके लिए।